Wednesday, May 8, 2024

Operations performed on Data structure डाटा स्ट्रक्चर पर की जाने वाली संक्रियाए

There are following operations performed on data structure:-

डाटा स्ट्रक्चर पर निम्न संक्रियाए की जा सकती है :-

1) Creation:- Creating a data structure according to the requirement.
1) क्रिएशन:- अपनी आवश्यकतानुसार किसी डाटा स्ट्रक्चर को तैयार करना।  

2) Traversing or Visiting:- Accessing or visiting of each data element present in data structure is known as Traversing.
2) ट्रेवर्सिंग या विसिटिंग:- डाटा स्ट्रक्चर के सभी एलेमेंट्स को एक्सेस या विजिट करना, ट्रेवर्सिंग कहलाता है।     

3) Insertion:- To add a new element in a given data structure is known as Insertion.
3) इंसर्शन:- डाटा स्ट्रक्चर में किसी नए एलिमेंट को जोड़ना, इंसर्शन कहलाता है।   

4) Deletion:- To remove an element from a given data structure is known as Deletion.
4) डिलीशन:- डाटा स्ट्रक्चर से किसी एलिमेंट को हटाना, डिलीशन कहलाता है।

5) Searching:- to find a given item into data structure is known as Searching. when searching is successful then it will provide location or position of data element .Otherwise, it will return zero.
5)सर्चिंग:- डाटा स्ट्रक्चर में किसी दिए गए आइटम(मान) को खोजना, सर्चिंग कहलाता है। जब सर्चिंग संक्रिया सफल होती है तब उस एलिमेंट की लोकेशन या पोजीशन प्रदान की जाती है अन्यथा शुन्य 0 प्रदान किया जाता है।

6) Sorting:- To arrange data elements in ascending or descending order on the basis of alphabet or number is known as Sorting.
6)सॉर्टिंग:- डाटा स्ट्रक्चर के एलिमेंट को अल्फाबेट या नंबर के आधार पर,बढ़ते हुए या घटते हुए क्रम में व्यवस्थित करना, सॉर्टिंग कहलाता है। 

7) Merging:- merging is a process of combining the data items of two or more different data structure into a new data structure of same type. the memory size of resultant data structure is the sum of memory sizes of all combined data structures.
7) मर्जिंग:- मर्जिंग वह प्रक्रिया है जिसमे एक ही प्रकार के दो या दो से अधिक डाटा स्ट्रक्चर को आपस में जोड़कर एक परिणामी डाटा स्ट्रक्चर तैयार किया जता है। परिणामी डाटा स्ट्रक्चर का मेमोरी साइज़, जोड़े गए सभी डाटा स्ट्रक्चर के मेमोरी साइज़ के योग के बराबर होता है।    

8) Reversal:- To reverse data elements of given data structure.
8) रेवर्सल:- दिए गए डाटा स्ट्रक्चर के एलिमेंट को विपरीत क्रम में व्यवस्थित करना , रेवर्सल कहलाता है।   

9) Updation:- Updating the current value of data element in the data structure with a new value. 
9) अपडेशन:- डाटा स्ट्रक्चर के किसी डाटा एलिमेंट की वैल्यू को नयी वैल्यू से बदलना, अपडेशन कहलाता है।  

No comments:

Post a Comment

Priority Queue

Priority queue:-  It is a special type of queue which stores group of elements. Each element has a priority number associated with it. Prior...